सनातन का समाजोपयोगी कार्य

ऋषि-मुनियों और संत-महंतों ने धर्मशास्त्र को आधारस्तंभ मानकर समाज, राष्ट्र और धर्म की उन्नति का मार्ग दिखाया । सनातन संस्था उसके अनुसार ही कार्य करनेवाली अग्रणी संस्था है । सनातन संस्था का दृष्टिकोण केवल व्यक्ति की पारमार्थिक उन्नति तक मर्यादित नहीं है । सनातन ने व्यक्ति के साथ ही समाज, राष्ट्र और धर्म के उत्कर्ष को प्राथमिकता दी है । संस्था अध्यात्मप्रसार के साथ ही समाज सहायता, राष्ट्ररक्षा और धर्मजागृति के लिए भी विविध उपक्रम क्रियान्वित करती है ।
वर्तमान में सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, न्यायालयीन इन सभी क्षेत्रों में दिखाई देनेवाले अन्याय और अनुचित कृत्यों से सर्वसामान्य मनुष्य हार चुका है, विवश हो चुका है । यह स्थिति परिवर्तित करने के लिए सनातन संस्था कटिबद्ध है ।

  • नैतिक मूल्यों पर विद्यार्थियों के लिए प्रवचन
  • सर्वसामान्य लोगों के लिए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर
  • सामाजिक समस्याआें के विरुद्ध संघर्ष
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर
  • वृक्षारोपण
  • पर्यावरण यात्रा (जुलूस)में सहभाग
  • दीन लोगों को अन्नदान
  • दीन लोगों को कपडों का वितरण
  • गरीबों के लिए निःशुल्क रक्त की जांच
  • गरीबों के लिए निःशुल्क दंतचिकित्सा
  • गरीबों के लिए निःशुल्क नेत्रचिकित्सा

आदी सामाजिक कार्य जान लें !

वार्ता