रक्तदान शिविर में सनातन संस्था की ओर से नागरिकों को रोगप्रतिबंधक औषधियों का वितरण

उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुई सनातन संस्था की साधिका डॉ.(श्रीमती) नम्रता कुट्रे

बेळगांव (कर्नाटक) : यहां के दैवज्ञ स्वर्णकार व्यावसायिक संघ की ओर से १५ अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से डेंग्यु, चिकुनगुनिया और मलेरिया इन रोगोंपर प्रतिबंधक होमियोपैथिक औषधियों का वितरण किया गया । हाल ही में बेलगांव में बाढ आई थी । अब पानी के उतर जाने के पश्‍चात नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे और संक्रमणकारी रोगों का फैलाव न हो; इसके लिए इन औषधियों का वितरण किया गया । डॉ. (श्रीमती) राजकुंवर देसाई और डॉ. (श्रीमती) ज्योति दाभोळकर ने इन औषधियों का वितरण किया । यहां के भारत होमियो फार्मसी ने ये औषधियों को प्रायोजित किया था । ८० से भी अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया ।

इस अवसरपर डॉ. (श्रीमती) नम्रता कुट्रे ने उपस्थित लोगों को प्राथमिक चिकित्सा का महत्त्व विशद कर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित किए जानेवाले प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का लाभ लेने का आवाहन किया ।

Leave a Comment