पुलिस मुख्यालय में खडिया मिट्टी से बनी गणेशमूर्ति की स्थापना करेंगे ! – जलगांव पुलिस अधीक्षक

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ !

जलगांव के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षकद्वारा प्रशंसनीय आश्‍वासन

पुलिस अधीक्षक श्री. दत्तात्रय कराळे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सनातन के पू. नंदकुमार जाधव एवं साथ में अन्य कार्यकर्ता

जलगांव (महाराष्ट्र) : यहां के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री. दत्तात्रय कराळे ने इस वर्ष के गणेशोत्सव में पुलिस मुख्यालय में शास्त्रसंमत एवं पर्यावरणपूरक खडिया मिट्टी के गणेशमूर्ति की प्रतिष्ठापना करने का निर्णय लिया। उन्होंने ऐसा भी आश्‍वासन दिया कि, ‘जिन-जिन पुलिस थानों में गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है, उन सभी स्थानोंपर खडिया मिट्टी से बनी मूर्ति की ही प्रतिष्ठापना की जाएगी। इसके लिए हम सभी पुलिस थानों को पत्र भेजेंगे !’

सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति एवं युवा शक्ति फाऊंडेशन के शिष्टमंडल ने इस संदर्भ में उनसे भेंट की और इस संबंध में उनको ज्ञापन प्रस्तुत किया।

खडिया मिट्टी से बनी मूर्ति का उपयोग करने के संदर्भ में
चलाए जा रहे उपक्रम का मैं स्वागत करता हूं ! – श्री. दत्तात्रय कराळे

हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, युवा शक्ति फाऊंडेशन एवं विवेकानंद व्यायामशाला प्रतिष्ठान की ओर से नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री. दत्तात्रय कराळे को शास्त्रसंमत एवं पर्यावरणपूरक गणेशमूर्ति की प्रतिष्ठापना करने का आवाहन किया गया। उस समय श्री. कराळे ने कहा, ‘यह उपक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है। आज के दिन समाज में उद्बोधन करना आवश्यक है। पर्यावरण की दृष्टि से खडिया मिट्टी से बनी मूर्ति ही लाभदायक है। हम इस उपक्रम का स्वागत करते हैं। पुलिस मुख्यालय, जिले में स्थित सभी पुलिस थानों एवं पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी हम खडिया मिट्टी से बनीं मूर्तियों की प्रतिष्ठापना करने का आवाहन करेंगे !’

इस समय सनातन संस्था के पू. नंदकुमार जाधवजी, श्री. दत्तात्रय वाघुळदे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विजय पाटिल, श्री. रवींद्र सपकाळे, युवा शक्ति फाऊंडेशन के श्री. विराज कावडिया, श्री. अमित जगताप सहित अन्य हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment