‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ में ५० सहस्र से भी अधिक हिन्दुओं का सहभाग ! – चेतन राजहंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था

श्री. चेतन राजहंस

सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ८० वें जन्मदिन के निमित्त से सनातन संस्था की ओर से संपूर्ण भारत में गत १ माह से ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ चलाया गया । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए भारतभर में पुजारी, संत एवं मान्यवरों की ओर से १ सहस्र ११९ मंदिरों में भगवान से प्रार्थना की गई, जबकि महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक एवं तेलंगाणा राज्यों में २३ स्थानों पर ‘हिन्दू एकता फेरी’ आयोजित की गईं । इसके साथ ही ३२४ से भी अधिक प्राचीन मंदिर एवं ग्राम देवताओं के मंदिरों में ‘मंदिरों का स्वच्छता अभियान’ भी कार्यान्वित हुआ । इस अभियान में ग्रामस्थ, समाज के व्यक्ति भारी मात्रा में सम्मिलित हुए थे । इस अभियान में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, आध्यात्मिक संस्था, विभिन्न धर्मसंप्रदाय एकत्र आकर परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के हिन्दू संगठन के विचार को सुदृढ बनाया । ५० सहस्र से भी अधिक हिन्दुओं ने इस अभियान के अंतर्गत हिन्दू राष्ट्र के कार्य में सहभाग लिया । इन सभी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं और परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी की कृपा के कारण ही यह कार्य हो सका, इसके लिए मैं उनके श्रीचरणों में कृतज्ञता अर्पण करता हूं, ऐसा सनातन संस्था की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने प्रसिद्धीपत्रक के माध्यम से व्यक्त किया है ।

Leave a Comment