सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके ।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तुते ।।

नवरात्रि महिषासुर मर्दिनी मां श्री दुर्गादेवीका त्यौहार है । देवीने महिषासुर नामक असुरके साथ नौ दिन अर्थात प्रतिपदासे नवमीतक युद्ध कर, नवमीकी रात्रि उसका वध किया । उस समयसे देवीको ‘महिषासुरमर्दिनी’ के नामसे जाना जाता है ।

धर्मप्रसार में सहभागी हों !

यह चित्र अपने व्हाट्सएप ‘डी.पी.’ अथवा ‘स्टेटस’, फेसबुक, ट्विटर समान सोशल मीडिया के अकौंट पर अपलोड कर नवरात्रि निमित्त धर्मप्रसार में सहभागी हों !

चित्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें !

नवरात्रि

श्री माता के मंदीर एवं Audios

श्री माता के मंदीर !
श्रीदुर्गाजी का नामजप !
श्रीदुर्गाजी की आरती !

देवीकवच !

व्हिडिओ