सात्विक रंगोली
सनातन हिंदू धर्ममें अनेक त्यौहार हैं । उस दिन वातावरणमें त्यौहारसे संबंधित विशिष्ट देवताका तत्त्व प्रचुर मात्रामें कार्यरत रहता है । इस तत्त्वका लाभ अधिकसे अधिक होने हेतु प्रयास किए जाते हैं । विशिष्ट देवतातत्त्वको आकृष्ट करने हेतु विशिष्ट प्रकारकी रंगोली बनानेसे लाभ होता है । श्रीकृष्ण जन्माष्टमीके दिन श्रीकृष्ण तत्त्वसे संबंधित रंगोली बनाना अत्यंत लाभकारी होता है ।
रंगोली चलचित्र (Rangoli Video)