५१ शक्तिपिठों मेंसे एक श्रीक्षेत्र काशी (उत्तरप्रदेश) की श्री बंदीदेवी

(१) मंदिर का वेणीमाधव, (२) श्री बंदीदेवी

श्रीक्षेत्र काशी के दशाश्वमेध किनारे पर श्री बंदीदेवी का मंदिर है । यह देवी ५१ शक्तिपिठों मेंसे एक है । देवी के दायी ओर वेणीमाधव, बायी ओर दो मारुति, अक्षत वड, वासुकी(नाग) तथा बीच में प्रयागेश्वर की प्रतिमा हैं । जिन्हें प्रयाग को जाना असंभव रहता है, वे श्रद्धालु यहां आकर दर्शन करते हैं ।

इस देवी को पाताल की देवी माना जाता है; किन्तु श्रीविष्णु की आज्ञा से देवी दशाश्वमेध किनारे पर निवास करती है । हिन्दु श्री बंदीदेवी को ताला तथा चाबी अर्पण करते हैं । देवीभक्तों की यह श्रद्धा है कि, ताला-चाबी अर्पण करने से देवी प्रसन्न होती है ।

 

बंदीदेवी का इतिहास

देवीभक्तों ने मंदिर के द्वार को अर्पणस्वरूप लगाए गएं तालेें

श्रीराम तथा लक्ष्मण को अहिरावण तथा महिरावण के बंदीवास से मुक्त करने के लिए देवी ने उनके साथ युद्ध किया । अहिरावण तथा महिरावण को पराजित कर श्रीराम तथा लक्ष्मण को बचानेवाली देवी अर्थात् उन्हें बंदीवास से मुक्त करनेवाली देवी अर्थात् बंदीदेवी ! अतः देवी को ताला-चाबी अर्पण की जाती है । देवी का मूल नाम ‘श्री निगड भंजनी’ है । श्रद्धालुओं की यह श्रद्धा है कि, देवी के आशीर्वाद से न्यायालयीन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त होती है ।

(संदर्भ : ‘बनारस टाइम्स’ संकेतस्थल)

Leave a Comment