चलें, रामराज्य की दिशा में आगे बढें !
490 वर्षाें के वनवास के उपरांत श्रीरामजन्मभूमिवर भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण हो रहा है । उसके कारण संपूर्ण देश में ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व के हिन्दुओं में उत्साह का संचार हुआ है । अमेरिका में हिन्दुओं की ओर से श्रीराममंदिर के उपलक्ष्य में फेरियां निकाली जा रही हैं । संपूर्ण भारत राममय बन गया है । जैसे-जैसे 22 जनवरी की तिथि निकट आ रही है, वैसे भारतीयों में रामभक्ति की ज्योति अधिक तेजस्वी होकर प्रज्वलित हो रही है ।