सनातन संस्था द्वारा देशभर में 75 स्थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ भावपूर्ण वातावरण में संपन्न !
21 जुलाई 2024 को, सनातन संस्था द्वारा देशभर में 75 स्थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ का आयोजन किया गया है । यह महोत्सव मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, तमिल, मल्यालम आदि भाषाओं में आयोजित किया गया है । सभी राष्ट्र और धर्म प्रेमी हिंदुओं से विनती है कि वे इस अनमोल पर्व का सहपरिवार लाभ लें ।