धर्मशिक्षा देनेवाली और साधना-सम्बन्धी मार्गदर्शन करनेवाली श्रव्य चक्रिकाआें (ऑडिओ सीडी), दृश्य-श्रव्य चक्रिकाआें (वीसीडी) का निर्माण

धर्मशिक्षा देनेवाली और साधना-सम्बन्धी मार्गदर्शन करनेवाली श्रव्य चक्रिकाआें (ऑडिओ सीडी), दृश्य-श्रव्य चक्रिकाआें (वीसीडी) तथा प्रबोधनात्मक लघु चलचित्रों का निर्माण करना

१. श्रव्य चक्रिकाएं

परात्पर गुुरु डॉ. आठवलेजी के मार्गदर्शन में साधना, अध्यात्म-सम्बन्धी शंकासमाधान, देवताआें के नामजप की उचित पद्धति और उपासनाशास्त्र (३ भाग), आरती, क्षात्रगीत आदि विषयों पर श्रव्य-चक्रिकाआें का निर्माण किया गया है ।

२. दृश्य-श्रव्य चक्रिकाएं

२ अ. दूरदर्शन-वाहिनियों पर प्रसारण हेतु धर्मसत्संग शृंखला की दृश्य-श्रव्य चक्रिकाएं

परात्पर गुरु डॉक्टरजी के मार्गदर्शन में दूरदर्शन-वाहिनियों पर प्रसारित करने हेतु, ईश्‍वरप्राप्ति के लिए अध्यात्मशास्त्र (१६४ भाग) और धार्मिक कृत्योंका अध्यात्मशास्त्र (२०६ भाग), इन धर्मसत्संग शृंखलाआें का निर्माण किया गया । इनका ३ राष्ट्रीय दूरदर्शन-वाहिनियों पर प्रसारण किया जा चुका है तथा इनमें से कुछ धर्मसत्संगों का प्रसारण विविध राज्यों के १०० से अधिक स्थानीय दूरदर्शन-वाहिनियों द्वारा (केबल द्वारा) किया गया है ।

२ आ. विविध सन्तों की भेंटवार्ताएं, तीर्थक्षेत्रों का
महत्त्व, आध्यात्मिक शोध आदि विषयों की दृश्य-श्रव्य चक्रिकाएं

सनातन के आश्रमों में पधारे सन्तों की तथा अन्य सन्तों की भेंटवार्ताएं; हिन्दू धर्म और संस्कृति में आचार-विचारों का महत्त्व; भारतके तीर्थक्षेत्र, देवालय, सन्तों के मठ, समाधिस्थान, ऐतिहासिक स्थान आदि की महिमा तथा उनपर आध्यात्मिक शोध; अनिष्ट शक्तियों से होनेवाले कष्टों पर उपचार आदि के विषय में सैकडों दृश्य-श्रव्य चक्रिकाएं परात्पर गुरु डॉक्टरजी के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं ।

२ इ. समाज, राष्ट्र और धर्म के विषय में जनजागृति के लिए लघु-चलचित्रों का निर्माण

परात्पर गुरु डॉक्टरजी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !, पटाखों के दुष्परिणाम, गणेशोत्सव : क्या हो, क्या न हो ? आदि लघु चलचित्रों की निर्मिति की गई है । ये चलचित्र निम्नांकित मार्गिकाआें (लिंक) पर उपलब्ध हैं ।

१. https://YouTube.com/deshbhakta

२. https://YouTube.com/dharmashiksha

Leave a Comment