अप्रैल २०१७ में केरल राज्य में अक्षय्य तृतिया के उपलक्ष्य में सनातन संस्था द्वारा किया गया धर्मप्रसार !

अप्रैल २०१७ में केरल राज्य में अक्षय्य तृतिया के उपलक्ष्य में
सनातन संस्था द्वारा किए गए धर्मप्रसार का जिज्ञासुआें द्वारा अच्छा प्रत्युत्तर !

१. हस्तपत्रिकाआें का वितरण

२८.४.२०१७ को अक्षय्य तृतिया के उपलक्ष्य में ६ हितचिंतक एवं धर्माभिमानियों ने समाज में १ सहस्र से भी अधिक हस्तपत्रिकाआें का वितरण किया ।

 

२. सनातन का लघुग्रंथ आभूषण की मांग बढी !

एक दुकानदार ने उससे किए गए पहले ही संपर्क में लघुग्रंथ आभूषण की १०० प्रतियां प्रायोजित कीं । साथ ही पालक्काड एवं एर्नाकुलम् इन २ जनपदों में कुल ३४ सुवर्णकारों से संपर्क किया गया । इस अभियान में लघुग्रंथ आभूषण की १५६ प्रतियों का वितरण किया गया । अभी भी समाज से इस ग्रंथ की मांग की जा रही है ।

 

३. प्रवचनों का आयोजन

पालक्काड जनपद में एक स्थानपर तथा एर्नाकुलम् जनपद के फोर्ट कोचीन के श्री जनार्दनस्वामीमंदिर में अक्षय्य तृतिया विषयपर प्रवचन लिया गया । एक साधक के मित्र ने अक्षय्य तृतिया का महत्त्व समझ लेकर आश्रम के लिए धान एवं घी अर्पण किया |

Leave a Comment