शिरढोण (रायगड) : स्मशानभूमि में अत्यंविधी के संदर्भ में धर्मशिक्षण देनेवाली सनातन संस्था की प्रबोधनात्मक फ्लेक्स लगायी गयी

स्मशानभूमि में प्रसारित किए गए फ्लेक्स

शिरढोण (रायगड) – २७ मार्च को यहां के महामार्ग के निकट होनेवाली स्मशानभूमि में सनातन संस्था की ओर से अत्यंविधी के संदर्भ में धर्मशिक्षण देनेवाले प्रबोधनात्मक १८ फ्लेक्स प्रसारित किए गए । धर्मप्रेमी साधक श्री. विनायक वाकडीकर ने स्मशानभूमि में फ्लेक्सप्रदर्शनी के संदर्भ में जानकारी देने के पश्चात् अष्टविनायक दर्शन ग्रुप के धर्मप्रेमी सर्वश्री दिलीप पवार, गजानन माळी, संतोष पवार फ्लेक्स प्रायोजित करने में अग्रेसर रहें ।

उन्होंने बताया कि, ‘‘धर्मशिक्षण फलकों की फ्लेक्स प्रदर्शनी के माध्यम से गांव के लोगों को अत्यंविधी के पीछे का शास्त्र तथा विधी किस प्रकार मनाना चाहिए, इसकी जानकारी प्राप्त होगी ।’’ अनावरण के समय धर्मप्रेमी श्री. विनायक वाकडीकर तथा श्री. मच्छिंद्र पवार उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment