श्रीराम – Shriram

जिस क्षण की सभी हिन्दू आतुर्ता से प्रतीक्षा कर रहे थे, वह क्षण अब आ गया है ! भगवान श्रीराम एक बार फिर अयोध्या में विराजमान होंगे ! कई शताब्दियों से चले आ रहे इस संघर्ष को अब विराम मिला है । जिससे हिन्दुओं को परमानंद की अनुभूति हो रही है । 22 जनवरी 2024 (पौष शुक्ल द्वादशी) को अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । इस शुभ अवसर पर श्रीराम तत्व अन्य दिनों की तुलना में अधिक सक्रिय रहेगा । इस श्रीराम तत्व का लाभ हो और भक्तिभाव से रामलला के आगमन का स्वागत करने के लिए निम्नलिखित प्रयास करें !

जय श्रीराम !

२२ जनवरी २०२४ को ये अवश्य करें !

  • पूरे दिन ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का जाप करें ।
  • श्रीरामजी से प्रार्थना करें –
    ‘अयोध्या येथे श्रीराम मंदिरात होणारा प्राणप्रतिष्ठापना विधी निर्विघ्नपणे पार पडू दे. तुझी कृपा आमच्यावर सदैव असू दे. रामराज्य शीघ्र स्थापन होऊ दे. अयोध्या के श्रीराम मंदिर में होनेवाला प्राण प्रतिष्ठा का ‍विधि निर्विघ्न संपन्न हो । रामराज्य शीघ्र स्थापित हो ।’
  • श्रीराम तत्त्व की रंगोली बनाएं ।
  • घर सजाएं, दीप जलाएं ।
  • राम के भजन गाएं, स्तोत्र का पठन करें, श्रीरामजी का गुणगान करें ।
  • ‘रामलला हमारे घर पधारनेवाले है’, ऐसा भाव रखें ।
  • प्रभू श्रीराम राम मंदिर में विराजमान होनेवाले क्षण के साक्षी होने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है, इसके लिए रामजी को चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करों ।
श्रीराम का यह DP लगाएं

श्रीराम संबंधित Audio

श्रीराम का जप

‘जय रघुनंदन जय सीयाराम’ धुन

श्रीरामरक्षा स्तोत्र

श्रीराम की आरती

श्रीराम : विशेषता एवं कार्य

‘श्रीराम‘ शब्द में ‘श्री’ का अर्थ है शक्‍ती, सौंदर्य, सद्गुण, वैभव आदी का समुच्चय. ऐसे श्यामवर्ण, कमलनेत्र, आनंददायी एवं वात्सल्यमूर्ति श्रीरामचंद्र अर्थात अनेक भक्तों की श्रद्धाज्योति ! रामभक्‍ताे,  श्रीराम की उपासना हम विविध प्रकार से करते है; परंन्तु श्रीरामजी के उपासना से संबंधित शास्त्र समझकर लेने से उपासना की कृतियां उचित प्रकार से करना सुलभ होता है ।

देश-विदेश के श्रीराम-मंदिर

भक्ताें के प्रिय प्रभू श्रीराम के कुछ दिव्य मंदिरों के विषय में जानकर उनकी अनुभूति लें ।

संबंधित वीडियो

श्रीराम से संबंधित सनातन के सात्त्विक उत्पाद आज ही क्रय करें !