हिमाचल प्रदेश में ‘भलेई माता मंदिर’

Article also available in :

वैज्ञानिक इस विषय में शोध कर, सत्य उजागर करें !

शिमला – हिमाचल प्रदेश में स्थित ‘भलेई माता मंदिर’ के विषय में वहां के भक्तों की श्रद्धा है कि यहां की देवी की मूर्ति से जब पसीना निकलता है, तब पूजक की मनोकामना पूर्ण होती है । सैकडों वर्ष प्राचीन यह मंदिर हिमाचल प्रदेश में चंबा जनपद से ४० किमी. दूर है । यहां के भ्राण नामक स्थान के कुएं में यह देवी प्रकट हुई थी । उस समय के राजा प्रतापसिंह को देवी ने स्वप्न में दर्शन देकर, उस मूर्ति को चंबा में स्थापित करने के लिए कहा । जब राजा वहां से देवी की मूर्ति लेकर चला, तब उसे भलेई स्थान अच्छा लगा और देवी ने भी पुनः दर्शन देकर वहां अपनी स्थापना करने के लिए कहा, ऐसी आख्यायिका है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment