विश्‍वसनीयता गंवा चुके प्रचारमाध्यम कहते हैं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ !

आतंकवाद विरोधी दल की पत्रकार परिषद में पत्रकारों को उन्हें अपेक्षित ऐसा कुछ न मिलने पर जब उन्होंने प्रश्‍न पूछा, आठवलेजी की पूछताछ होगी क्या ? उस पर आतंकवाद विरोधी दल के प्रमुख कुलकर्णी ने कहा कि आवश्यकता होने पर करेंगे । परंतु टीवी ९ ने समाचार प्रसारित करते समय मूल समाचार के स्थान पर आठवलेजी की पूछताछ होगी ऐसी तलपट्टी देकर ब्रेकिंग न्यूज बनाई । इसके पश्‍चात सभी वाहिनियों ने वैसा ही समाचार दिखाना आरंभ किया ।

 

आप केवल कोड शब्द बताएं । आगे की स्टोरी हम बनाते हैं…!

२१ अगस्त को हुई आतंकवादविरोधी दल की पत्रकार परिषद में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक अतुलचंद्र कुलकर्णी ने नालासोपारा प्रकरण में प्रचारमाध्यमों में अलग-अलग कथा प्रसिद्ध होने के संदर्भ में खेद व्यक्त किया । इस पत्रकार परिषद में पत्रकारों ने आरोपियों द्वारा प्रयुक्त कोड शब्दों में से कुछ कोड शब्द बताएं, ऐसी विनती अतिरिक्त पुलिस महासंचालक कुलकर्णी से बार-बार की; परंतु कुलकर्णी ने अन्वेषण की दृष्टि से शब्द बताने से मना कर दिया । तब कुछ पत्रकारों ने आप केवल कोड शब्द बताएं । आगे की स्टोरी हम बनाते हैं, ऐसा कहा । पत्रकारों के ऐसे वक्तव्यों से वे किस प्रकार तथ्यहीन और मनगढंत समाचार बनाते हैं, यह स्पष्ट हुआ ।

 

Leave a Comment