(कहते हैंं), कहीें ऐसा तो नहीं कि सनातनवालों ने चूहे एवं घूसों को नहर में छोडा हो

पुणे के मुठा नहर का समाचार दर्शाते हुए सनातन संस्था का
’आइएसआई’ की पंक्ति में उल्लेख कर उसे आतंकवादी सिद्ध करने का प्रयास

’टीवी ९’ समाचार वाहिनी को सनातनद्वेष का पीलिया

ऐसी पीतपत्रकारिता समाज को दिशादर्शन कैसे करेगी ?

मुंबई २९ सितंबर (वार्ता )– २९ सितंबर को ’टीवी ९’ समाचार वाहिनी पर बुलेटिन विभाग में पुणे के मुठा नहर की दीवार गीर कर हुई दुर्घटना का समाचार दर्शाया गया है । इस समाचार में ’टीवी ९’ के पुणे के प्रतिनिधि ने जलसंपदामंत्री गिरीश महाजन का साक्षात्कार किया । इस साक्षात्कार में जलसंपदामंत्री महाजन ने ऐसा वक्तव्य दिया कि चूहे, घूस एवं खेकडों ने खोदने के कारण नहर की दीवार गीरी । उनके इस वक्तव्य पर टिप्पणी करते हुए सनातन का इस विषय से कोई संबंध न रहते हुए भी टीवी-९ के प्रतिनिधि ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि ये चूहे, घूस एवं खेकडे पाकिस्तान से आए हो । कहीं ये चूहे, घूस आइएसआई के हस्तक तो नहीं हैं ? अथवा कही ऐसा तो नही कि नक्सलवादी तथा सनातन वालों ने चूहे एवं घूसों को नहर में छोडा हो,ऐसा उल्लेख कर सनातन संस्था को आइएसआई, आतंकवादी एवं नक्सलवादियों की पंक्ति में बिठाने का निषेधार्ह प्रयास किया । (जैसे मुगलों को पानी में भी संताजी-धनाजी दिख रहे थे, उसीप्रकार ’टीवी-९’ को कहीं कुछ भी घटना होने पर सनातन दिखाई देता है । –संपादक,)

इससे पूर्व भी ’टीवी-९’ समाचारवाहिनी की ओर से सनातन के विरुद्ध निरंतर झूठे समाचार दर्शाए गए हैंं सनातन संस्था की अपकीर्ति करने की शपथ लेने समान । इसलिए सनातन संस्था द्वारा ’टीवी-९’ को कानूनन सूचना (नोटिस) भेजी गई है । इस विषय में सनातन संस्था के प्रतिनिधि ने कहा कि इस प्रकार की सनातन की अपकीर्ति करनेवाली टिप्पणी के विषय में भी कानूनन कार्यवाही करने हेतु हम अधिवक्ताओं का परामर्श ले रहे हैं । (सनातन संस्था एक आध्यात्मिक संस्था है तथा उसके साधक अध्यात्म एवं धर्मप्रसार का कार्य निरपेक्ष एवं कर्तव्य भावना से कर रहे हैंं, परंतु उसे बिना जाने द्वेषभावना से की जानेवाली पत्रकारिता समाज को भ्रमित कर रही है । इस विषय में ऐसा संदेह होता है कि कहीं ये पत्रकारिता हिन्दू धर्म का प्रसार करनेवाली सनातन को समाप्त करने हेतु पैसे लेकर तो नही चल रही है ? -संपादक,)

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment