(कहते हैं) ‘हत्या में सहभागी सनातन के कार्यकर्ताआें को पकडकर भी सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाया नहीं जाता !’

मेधा पाटकर की बकबक !

आजतक अनेक अन्वेेषण विभागों द्वारा सनातन के साधकों की व्यापक जांच कर भी उन्होंने सनातन संस्था को दोषी नहीं पाया; परंतु मेधा पाटकर लोकप्रियता के लालच में सनातन का नाम लेकर लोकप्रियता प्राप्त अर्जित करने का दयनीय प्रयास कर रही हैं । मेधा पाटकर द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के विषय में सनातन संस्था अधिवक्ताआें के परामर्श ले रही है ! 

सातारा (महाराष्ट्र) : डॉ. नरेंद्र दाभोलकर, र्का. पानसरे, प्रा. कलबुर्गी तथा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में सहभागी सनातन कार्यकर्ताआें को पुलिस विभाग ने पकडा है । उनमें से कुछ आरोपी, तो कुछ संदिग्ध हैं । संपूर्ण देश में सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है; परंतु भाजपा के कुछ मंत्रियों के साथ उनके घनिष्ट संबंध होने से अभीतक सनातनपर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है । स्वघोषित समाजसेविका मेधा पाटकर ने यह रोना रोया । दांडी, गुजरात से देहली संविधान सम्मान यात्रा के सातारा में आगमन के समय आयोजित पत्रकार परिषद में वे ऐसा बोल रही थीं ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment