जोधपूर (राजस्थान) के हिन्दू संगठनोंद्वारा राष्ट्रप्रेमी सनातन संस्था को समर्थन !

जोधपूर (राजस्थान) – कॉ. गोविंद पानसरे की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने सनातन संस्था के साधक श्री. समीर गायकवाड को संदेह के आधार पर बंदी बनाया है । इस प्रकरण में पुलिस जांच एवं न्यायदान से पूर्व ही हिन्दूविरोधी संघटन तथा राजनीतिक दल सनातन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं । संस्था का कार्य एवं उद्देश्य समझे बिना सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने की मांग करना अन्यायजनक हैं । कॉ. गोविंद पानसरे की हत्या के प्रकरण में पुलिस तंत्र किसी भी दबाव में आए बिना जांच करे तथा राष्ट्र्रप्रेमी सनातन संस्था को बलि का बकरा न बनाया जाए तथा शासन संभावित प्रतिबंध के विरोध में ठोस भूमिका ले, इन मांगों हेतु आज जोधपूर में एस् डी एम् (अनुविभागीय दंडाधिकारी) अजरा परवीनजी को विभिन्न हिन्दू संगठनोंद्वारा ज्ञापन दिया गया ।

इस समय अखिल भारतीय हिंदु महासभा के महासचिव श्री. कन्हैयालाल शर्मा, हिन्दु महासभा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. महेशजी जांगला, श्रीराम सेना के सचिव श्री. लाजपतजी परिहार, योग वेदांत समिति के श्री. अभिषेक भाई, अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति सेना के श्री. मनीषजी जैन, हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान समन्वयक श्री. गजानन केसकर, श्री. खिंवराज सोनी, श्री. जगदिश राजपुरोहित आदि कार्यकर्ते उपस्थित थे । इस समय हिन्दू महासभा के महासचिव श्री. कन्हैयालाल शर्मा ने सनातन संस्था को उनके विरूद्ध होनेवाले षड्यंत्रोंसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की । हिन्दू महासभा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. जांगलाजी ने कहां की, हिन्दू संगठनोंपर लांच्छन लगाना गलत हैं । अगर निराधार आरोप लगानेवालोंपर कार्यवाही नहीं हुई, तो उसके परिणामों को प्रशासनही उत्तरदायी रहेगा ।

 

Leave a Comment