प्लेटफार्म के टिकट में दरवृद्धि करनेवालों पर कडी कार्यवाही करनी चाहिए ! – हिन्दू जनजागृति समिति

राऊरकेला (ओडिशा) में अतिरिक्त जनपदाधिकारियों को निवेदन प्रस्तुत टी. टाटा राव को निवेदन प्रस्तुत करते समय धर्मप्रेमी

राऊरकेला (ओडिशा) – हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने यहां के अतिरिक्त जनपदाधिकारियों को निवेदन प्रस्तुत किया । उस निवेदन द्वारा हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा की गई मांगे इस प्रकार हैं, ‘प्रतिवर्ष मैहर (मध्यप्रदेश) तथा विंध्याचल (उत्तरप्रदेश) में संपन्न होनेवाले सुप्रसिद्ध नवरात्रोत्सव के पार्श्वभूमि पर रेल प्रशासन ने रेल टिकट पर पारित किया गया अधिभार अन्याय्य है । वह धार्मिक भेदभाव करनेवाला है । अतः यह दरवृद्धि निरस्त कर यात्रेकरूओं को रेल टिकट में सवलत देनी चाहिए । साथ ही दरवृद्धि करनेवालों पर कार्यवाही करनी चाहिए ।’ अतिरिक्त जनपदाधिकारी स्वीय सचिव टी. टाटा राव ने इस निवेदन का स्वीकार किया ।

उस समय धर्माभिमानी अधिवक्ता ब्रिजेश मिश्रा, अधिवक्ता विभूती भूषण पलेई, अधिवक्ता करमचंद जेना, सनातन संस्था के प्रेमप्रकाश कुमार तथा हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Comment