मुंबई में ‘हिन्दू एकता फेरी’ में एकजुट हुए धर्मप्रेमियों द्वारा हिन्दू राष्ट्र का जयघोष !

विधायक दिवाकर रावते श्रीफल अर्पण करते हुए

मुंबई – ‘लाना होगा, लाना होगा, हिन्दू राष्ट्र लाना होगा’, ‘हर हर महादेव’, ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’ ऐसी घोषणाओं के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में मुंबई में २१ मई को सनातन संस्था की ओर से ‘हिन्दू एकता फेरी’ निकाली गई । परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव निमित्त निकाली गई इस फेरी में मुंबई, ठाणे, रायगड एवं पालघर के १ सहस्र ५०० हिन्दू धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे । हिन्दुत्वनिष्ठ, सामाजिक एवं संप्रदाय, ऐसी २५ संगठनों का सहभाग था । शंखनाद, श्री गणेशवंदन एवं देवताओं से प्रार्थना कर, दादर (पश्चिम) से फेरी का प्रारंभ हुआ । वसई (मेधे) के ‘श्री परशुराम तपोवन आश्रम’के संचालक भार्गवश्री बी. पी. सचिनवाला ने धर्मध्वज का पूजन किया । ‘गौंड सारस्वत ब्राह्मण टेंपल ट्रस्ट’के अध्यक्ष श्री. प्रवीण कानविंदे ने धर्मध्वज को पुष्पहार अर्पण किया । शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विधायक दिवाकर रावते ने श्रीफल अर्पण किया । तदुपरांत रायगड के साधक दांपत्य श्रीमती वर्षा एवं प्रशांत लिंगायत ने मुंबादेवी का पूजन किया । तदुपरांत फेरी का शुभारंभ हुआ । कबूतरखाने से शिवाजी पार्क तक फेरी निकाली गई ।

सनातन संस्था का ग्रंथप्रदर्शन पथक

इस फेरी में सनातन संस्था की धर्मप्रसारक सद्गुरु (सुश्री (कु.)) अनुराधा वाडेकर, पू. सुदामराव शेंडे, पू. (श्रीमती) संगीता जाधव की भी वंदनीय उपस्थिति थी । नागरिक पालकियों में विराजमान मुंबादेवी एवं परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के छायाचित्रों का भावपूर्ण दर्शन ले रहे थे ।

 

हिन्दू राष्ट्र के लिए हिन्दुओं में एकता होनी चाहिए ! – विनोद मिश्रा, योग वेदांत सेवा समिति

संतों के कारण हिन्दू जागृत हो रहे हैं । हमें राज्य नहीं । हमारे संत चाहिए । हिन्दू राष्ट्र के लिए हिन्दुओं में एकता होनी चाहिए ।

सुहागिन महिलाओं का लेजम पथक

 

प्रत्येक जागरूक हिन्दू को हिन्दू राष्ट्र के लिए
१० हिन्दुओं को एकत्र करना होगा ! – दीप्तेश पाटील, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति

देश में हिन्दू बहुसंख्यक हैं; परंतु वे जातपात एवं राजकीय पक्षों में विभाजित हैं, अपने-अपने परिवार में अटके हैं । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए जागरूक हिन्दुओं को प्रयत्न करना चाहिए । उसके लिए १० हिन्दुओं को एकत्र लाना चाहिए ।

 

फेरी में सम्मिलित अन्य मान्यवर एवं विविध संगठन

विधायक कालिदास कोळंबकर का सत्कार करते हुए समिति के श्री. सतीश सोनार

भाजप के विधायक कालीदास कोळंबकर, माहिम विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती अक्षता तेंडुलकर, हिन्दू राष्ट्र सेना के मुंबई के अध्यक्ष श्री. प्रकाश सावंत, ‘हिन्दू हेल्पलाईन’के श्री. पारस राजपूत, भारत स्वाभिमान के श्री. दयानंद शेडगे, योग वेदांत सेवा समिति के श्री. ओमजी विष्णोई, गायत्री परिवार के मुंबई के अध्यक्ष पी.के. शर्मा, वारकरी संप्रदाय का (कोणगाव, रायगड) ह.भ.प. सुरेश महाराज, हिन्दू महासभा के (मुंबई) श्री. प्रवीण गर्जे एवं श्री. अशोक पवार के साथ श्री परशुराम तपोवन आश्रम, वैदिक संशोधन केंद्र, वारकरी संप्रदाय, हिन्दू टास्क फोर्स (नालासोपारा), योग वेदांत सेवा समिति, हिन्दू राष्ट्र सेना, पतंजली योग समिति, हिन्दू जनजागृति समिति, भारत स्वाभिमान, श्री राज मरूधर जैन संघ (दादर), वामनराव पै संप्रदाय, गायत्री परिवार, माँ शक्ति सामाजिक संस्था, अखिल भारतीय वीरशैव लिंगायत महासंघ, शिवडी मार्केट गणेशोत्सव मंडल, राष्ट्रीय बजरंग दल, अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद, हिन्द सायकल गणेशोत्सव मंडल, भगवा गार्ड, वामनराव पै संप्रदाय, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, गायत्री परिवार, स्वतंत्र सवर्ण सेना, हिन्दू महासभा

 

फेरी की विशेषताएं !

हिन्दू जनजागृति समिति के युवक-युवतियों द्वारा प्रस्तुत प्रात्यक्षिक

१. समिति की रणरागिनी शाखा की ओर से कराटे, काठी, नानचाकू आदि के प्रात्यक्षिक फेरी में प्रस्तुत किए गए ।

२. रायगड जिले के कोणगांव में ह.भ.प. सुभाष महाराजजी के साथ वारकरियों ने मंजीरे के साथ भजन गाए ।

३. फेरी में छोटे बच्चे छत्रपति शिवाजी महाराज, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में सम्मिलित हुए थे । श्रीकृष्ण एवं गोपिका की वेशभूषा में युवतियां भी सहभागी हुई थीं ।

Leave a Comment