भोपाळ में श्री गुजराती समाज की बैठक में सनातन संस्था द्वारा धर्मशिक्षण

उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए श्रीमती संध्या आगरकर

भोपाळ (मध्यप्रदेश) — यहां के गुजराती समाज की कार्यकारिणी बैठक में सनातन संस्था की श्रीमती संध्या आगरकर तथा श्रीमती शैला काळे ने धर्मशिक्षण इस विषय पर मार्गदर्शन किया । उस समय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री. संजय पटेल, उपाध्यक्ष श्री. मनोज झा, सचिव श्री. कपिल सोनी के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित थे । कार्यकारिणी ने नवरात्रोत्सव में धर्मशिक्षण प्रदर्शनी तथा ग्रंथ प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए सनातन संस्था को आंमत्रित किया है। साथ ही शहर के गुजराथी समाज के प्रत्येक घर में धर्मशिक्षण पहुंचाने के लिए ‘सनातन पंचांग 2018’ पहुंचाने का निर्णय अपनाया गया ।

भोपाळ में रविदास कॉलनी के नागरिकों को प्रबोधन

भोपाळ — सनातन संस्था की ओर से यहां के रविदास कॉलनी के नागरिकों को धर्मशिक्षण इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया । उस समय सनातन संस्था की श्रीमती संध्या आगरकर ने ‘देवताओं को नमस्कार किस प्रकार करना चाहिए ?’, ‘जन्मदिन तिथीनुसार ही क्यों मनाएं ?’ इत्यादी किषयों पर मार्गदर्शन किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment