कोष्ठबद्धता

Article also available in :

आयुर्वेद के प्राथमिक उपचार

वैद्य मेघराज माधव पराडकर

‘कोष्ठबद्धताके लिए गंधर्व हरितकी वटी’ औषधि की २ से ४ गोलियां रात सोने से पूर्व गुनगुने पानी के साथ लें । भूख न लगना, भोजन की इच्छा न होना, अपचन होना, पेट में गैस होने जैसे लक्षण हों, तो ‘लशुनादी वटी’ औषधि की १ – २ गोलियां दोनों समय के भोजन से १५ मिनिट पहले चूंसकर खाएं । इससे पाचक स्राव अच्छे से निर्मित होते हैं । कोष्ठबद्धता पर उपरोक्त उपचार १५ दिनों तक करें ।’

– वैद्य मेघराज माधव पराडकर, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (२७.७.२०२२)

Leave a Comment