आध्यात्मिक पहेली : सूक्ष्म दर्शनेंद्रियों द्वारा करने का प्रयोग

अधिकांश नियतकालिकों में शब्दपहेलियां होती हैं । वे बौद्धिक स्तर की होती हैं । यहां एक मानसिक स्तर की पहेली दी है । सनातन प्रभात आध्यात्मिक नियतकालिक होने से इस लेखमाला में आध्यात्मिक स्तर की पहेलियां दी हैं । अत: इससे मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक स्तर की पहेलियों में भिन्नता ध्यान में आएगी ।

पानी की बूंद, झील, नदी, समुद्र आदि के
चित्र आंखों के सामने लाना अथवा मन द्वारा अनुभव करना

droplet

प्रयोग : पानी की बूंद, झील, नदी, समुद्र प्रत्यक्ष देखना, उनके चित्र देखना अथवा उन्हें मन के सामने लाना, ऐसा प्रत्येक बार १५ – २० सेकंड करने पर क्या प्रतीत होता है, इसका अध्ययन करें । ऐसा २ – ३ मिनट करें ।

पहेली का उत्तर : समुद्र देखने पर, उसका चित्र देखने पर या चित्र मन के सामने लाने पर अन्यों की तुलना में अधिक आनंद प्रतीत होता है ।

विश्‍लेषण : इसका कारण है, उसका व्यापकत्व । कोई वस्तु जितनी व्यापक होगी, उतना उससे आनंद प्रतीत होता है; इसीलिए आकाश की ओर देखकर अधिक आनंद होता कहै ।

Leave a Comment