आध्यात्मिक पहेली

सूक्ष्म दर्शनेंद्रियों द्वारा करने योग्य प्रयोग

अधिकांश नियतकालिकों में शब्दपहेलियां होती हैं । वे बौद्धिक स्तर की होती हैं । सनातन प्रभात आध्यात्मिक नियतकालिक होने से इस लेखमाला में आध्यात्मिक स्तर की पहेलियां दी हैं । अत: इससे मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक स्तर की पहेलियों में भिन्नता ध्यान में आएगी ।

अक्षरों का मध्यम स्वर में उच्चारण करना

अ से अः तक के अक्षरों का उच्चारण

प्रयोग : अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए. ऐ, ओ, औ, अं, अः, इनमें से प्रत्येक अक्षर का ४ – ५ बार उच्चारण करें और आगे-आगे के अक्षरों का उच्चारण करते समय क्या प्रतीत होता है, इसका अध्ययन करें । सभी अक्षरों का प्रयोग करना संभव न हो, तो अ से आगे के किन्हीं ४ – ५ अक्षरों का प्रयोग करें ।

प्रयोग का उत्तर : अ का उच्चारण करने पर अच्छा लगता है और आगे-आगे के अक्षरों का उच्चारण करते समय उ से आगे के अक्षरों में अच्छा लगना न्यून होता जाता है और इसके आगे कष्ट होते हैं । अः, इस अक्षर से पुनः अच्छा लगता है ।

विश्लेषण : अ का उच्चारण करने पर अच्छा लगता है; क्योंकि वह स्वरों का मूल अक्षर है । इसलिए उसका उच्चार करना संभव होता है । आगे के अक्षरों का उच्चारण करते समय कुछ प्रयत्न करने पडते है । अः, इस अक्षर में विसर्ग होने से हंसते समय लगता है, वैसा अच्छा लगता है ।

Leave a Comment