आध्यात्मिक पहेली : वर्तुल, त्रिकोण, चौकोन, पंचकोण और षट्कोण

वर्तुल, त्रिकोण, चौकोन, पंचकोण और षट्कोण

अधिकांश नियतकालिकों में शब्दपहेलियां होती हैं । वे बौद्धिक स्तर की होती है । यहां मानसिक स्तर की पहेली दी है । सनातन प्रभात आध्यात्मिक नियतकालिक होने से इस लेखमाला में आध्यात्मिक स्तर की पहेलियां दी हैं । मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक स्तर की पहेलियां क्या होती हैं, यह इससे समझ में आएगा ।

 प्रयोग : आगे दी प्रत्येक आकृति की ओर १ – २ मिनट देखने पर क्या प्रतीत होता है, इसका अध्ययन करें । मन एकाग्र करने के लिए आवश्यक होने पर एक आकृति की ओर देखते समय अन्य आकृतियां कोरे कागद से ढककर रखें ।
 
 vartul_kon1
र्तुल, त्रिकोण, चौकोन, पंचकोण और षट्कोण
 
 
प्रयोग का उत्तर : वर्तुल की ओर देखकर अच्छा और शांत लगता है ।
 
विश्लेषण : वर्तुल की ओर देखकर अच्छा और शांत लगता है । इसका कारण वर्तुल शून्य से,अर्थात निर्गुण तत्त्व से संबंधित है । अधिकाधिक कोण की आकृतियों की ओर देखकर अच्छा लगने की मात्रा अल्प होती जाती है; क्योंकि अधिक-अधिक शक्ति प्रतीत होती है । आगे की आकृतियां सगुण की अनेकता से (अनेक कोणों से) अधिक संबंधित होती हैं । इसलिए वे अधिक कष्टदायक लगती हैं ।

Leave a Comment