धर्म और नीति

भारतीय धर्मशास्त्र में धर्म और नीति इन दो बातों को अलग माना गया है । इस लेख में हम ‘नीति’ शब्द का अर्थ समझेंगे । इसके अतिरिक्त, नीति के लिए कौन-सी बातें आवश्यक हैं; धर्मशास्त्र और नीतिशास्त्र में क्या अंतर है आदि समझने का प्रयास करेंगे ।

 

१. नीति’ शब्द के अर्थ और महत्त्व

१ अ. नीति शब्द ‘नी’ (नय्) धातु शब्द से बना है, जिसका अर्थ – आगे ले जाना, चलाना है । नीति से हमें अच्छी प्रवृत्ति, सदाचार, उचित-अनुचित का विवेक, सत्य, अस्तेय (चोरी न करना) आदि गुण और अंतिम कल्याण की ओर ले जानेवाले मार्ग के विषय में ज्ञान मिलता है । अर्थशास्त्र, राज्यशास्त्र, समाजशास्त्र, जीवनशास्त्र और अध्यात्मशास्त्र से नीति का घनिष्ठ संबंध है । इससे, नीति का विचार अधिक व्यापक रूप में होता है । ऐसे व्यापक विचारों से युक्त शास्त्र को ‘नीतिशास्त्र’ कहते हैं ।’

१ आ. नीति का मुख्य सिद्धांत है, एकता, मोक्ष अथवा समरसता का अनुभव करना । जिससे देवता के विषय में उचित ज्ञान बढाने में और उसके माध्यम से उनका दर्शन होने में सहायता हो, वह सब नीति है, अन्य सब अनीति है ।’

१ इ. धर्माचरण के विषय में काल के अनुसार बताए जानेवाले व्यावहारिक नियमों को ‘नीति’ कहते हैं ।

१ ई. नीति, अध्यात्म का आधार है और इसका अंतिम फल देवता का साक्षात्कार है । ऐसे साक्षात्कार और नीति के आपसी संबंधों के विषय में गुरुदेव ने अपने ग्रंथ में बताया है ।’

१ उ. भारतीय धर्मशास्त्र की एक विशेषता यह है कि इसमें धर्म और नीति को अलग माना गया है । उनका अर्थ, क्रमशः सामान्य और विशेष है; उदा. ‘सत्यं वद’, अर्थात सत्य बोलो, यह सामान्य नीति है; परंतु इतना कहने से ही बात नहीं बनती; इसलिए आगे कहा गया है, ‘धर्मं चर’; अर्थात धर्म का आचरण करो । सत्य अवश्य बोलिए; परंतु उसके साथ धर्म का आचरण भी कीजिए । नैतिकता, वास्तविक धर्म का एक महत्त्वपूर्ण अंग है, जिसका कार्य अर्थ और काम के विचारों को नियंत्रित करना है ।’

 

२. नीति की रक्षा के लिए तपश्‍चर्या का बल आवश्यक !

विश्‍व में कोई नैतिक विचार केवल इसलिए नहीं जीवित रहता कि वह बहुत अच्छा है; अपितु उसे टिकाए रखने के लिए उसके पीछे तपस्वी महापुरुषों की तपस्या का बल आवश्यक होता है । इस तपस्या के बल से ही विश्‍व में अनेक बार असत्य विचारधाराओं की भी जीत हुई है ।’

 

३. सरल और कुटिल नीति

प्रश्‍न : क्या सरल नीति और कुटिल नीति में अंतर सब समय रहता है ?

श्री गुलाबराव महाराज : नहीं । आपातकाल में कुटिल नीति भी सरल होती है ।’

 

४. धर्मशास्त्र और नीतिशास्त्र

४ अ. धर्म और नीति में व्यावहारिक दृष्टि से भेद

धर्म नीति
१. निर्माता ईश्‍वर मानव
२. उद्देश्य पारलौकिक सुख प्रधान ऐहिक सुख प्रधान
३. महत्त्वपूर्ण पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष अर्थ और काम
४. स्थान, काल और व्यक्ति के अनुसार सापेक्षता निरपेक्ष सापेक्ष
५. स्तर आध्यात्मिक मानसिक
६. पालन का आग्रह है नहीं (दुराग्रह है)
७. किस का विचार ? कर्ता का कार्य का
८. अधिक संबंध किससे ? व्यक्ति समाज

४ आ. धर्मशास्त्र और नीतिशास्त्र कैसे सीखें ?

धर्मशास्त्र आंतरिक स्फूर्ति से उत्पन्न होने के कारण उसे गुरुशास्त्र से सीखना चाहिए तथा नीतिशास्त्र अनेक छोटे-बडे अनुभवों से सीखना चाहिए । भीष्म ने महाभारत में धर्मराज से कहा कि तुम यह मत समझना कि मैं जो कुछ बता रहा हूं, वह सब वेदों में है । इसे, ज्ञानी मनुष्य के अनुभव से एकत्र किया हुआ मधु समझ ।’

– श्री गुलाबराव महाराज

 

५. पंथ, धर्म और नीति

उपनिषदों में बाइबल समान दस आज्ञाएं (Ten commandments)’ नहीं हैं । यहूदी और ईसाई पंथों का आधार आदेश हैं । उपनिषदों के मतानुसार कार्य के लिए आज्ञा करना, नीतिशास्त्र का काम है । इस्लाम, यहूदी और ईसाई पंथ नीतिशास्त्र पर आधारित हैं; परंतु सनातन धर्म, जैन पंथ और बुद्ध पंथ ये चेतना, अर्थात शुद्ध मन और शुद्ध बुद्धि पर आधारित हैं ।

संदर्भ : सनातन-निर्मित ग्रंथ ‘धर्म’

Leave a Comment