किस देवताको कौनसे पुष्प अर्पित करें ?

१. देवताको फूलोंकी पंखुडियां अथवा सजावटी फूल न चढाएं !

१ अ. देवताको फूल चढाने हेतु कुछ स्थानोंपर फूलोंके स्थानपर उनकी पंखुडियां तोडकर रखी जाती हैं । इसलिए कि, फूल अल्प न पडें; परन्तु यह चूक है ।

१ आ. देवताको कृत्रिम, सजावटी फूल न चढाएं, अपितु नवीन (ताजे), सात्त्विक एवं विशिष्ट देवताका तत्त्व आकर्षित करनेवाले फूल चढाएं ।

 

२. विशिष्ट देवताको विशिष्ट पुष्प क्यों चढाएं ?

विशेष प्रकारके पुष्पमें किसी विशेष देवताके पवित्रक, अर्थात उस देवताके सूक्ष्मातिसूक्ष्म कण आकर्षित करनेकी क्षमता अन्य पुष्पोंकी तुलनामें अधिक होती है । ऐसे पुष्प अर्पित करनेसे स्वाभाविक ही उस देवताकी मूर्तिके चैतन्यका हमें शीघ्र लाभ मिलता है ।

 

३. किस देवताको कौनसे पुष्प अर्पित करें ?

इसके कुछ उदाहरण आगेकी सारणीमें दिए गए हैं ।

देवता अर्पित पुष्प
१. ब्रह्मा तगर
२. श्रीराम जाही
३. हनुमान चमेली
४. शिव रजनीगन्धा
५. श्री सरस्वती स्वस्तिक
६. श्री लक्ष्मी कमल / गेंदा
७. श्री महालक्ष्मी गुलदाउदी
८. श्री महाकाली कनेर
९. श्री दुर्गादेवी मोगरा
१०. श्री गणपति गुडहल
११. दत्त जूही
१२. श्रीकृष्ण कृष्णकमल

 

४. देवताओंको पुष्प विशिष्ट संख्या तथा
रचनामें अर्पित करने का शास्त्रीय आधार क्या है ?

देवतासे प्रक्षेपित तरंगें, देवताका तत्त्व दर्शानेवाली पुष्प-संख्या और उस तत्त्वसे सम्बन्धित पुष्पोंकी विशिष्ट रचनाके कारण, देवता की कार्यरत तरंगें उन पुष्पोंके आकृतिबन्धमें संजोकर आवश्यकतानुसार पुष्पों के गन्धकणोंसे सहज प्रक्षेपित होती हैं । इन पुष्पोंकी विशिष्ट संख्याकी ओर (संख्याब्रह्म) विशिष्ट देवताका तत्त्व शीघ्र आकर्षित होता है ।
कर्मयोग, भक्तियोग तथा ज्ञानयोग, इन तीनों योगोंसे जीव अनेक से एकत्वकी ओर अर्थात निर्गुणकी ओर अग्रसर होता है । यही सिद्धान्त ईश्‍वर हमें आगेकी सारणीमें दी गई पुष्पोंकी संख्यासे सिखाते हैं ।

अ. विशिष्ट रचनामें (आकृतिबन्धमें) पुष्पार्पण करते समय आवश्यक सावधानी

विशिष्ट आकृतिबन्धमें पुष्प इस प्रकार चढाएं कि वे आडे-तिरछे न दिखाई दें । अध्यात्मका एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है – सत्यम्-शिवम्-सुन्दरम् । इसके अनुसार पुष्प आडे-तिरछे न चढाकर व्यवस्थित ढंगसे एवं सुन्दर रचनामें चढानेसे ईश्‍वरीय तत्त्व शीघ्र आकर्षित होनेमें सहायता मिलती है । साथ ही ऐसे पुष्प नेत्रोंके लिए सुखदायक सिद्ध होते हैं तथा पूजासे पूजकका मन प्रसन्न तथा आनन्दी होनेमें भी सहायता मिलती है ।

– एक विद्वान [सद्गुरु (श्रीमती) अंजली गाडगीळके माध्यमसे, १७.१.२००५]

Leave a Comment