केरळ में आंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलावा में सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी को जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद

ग्रंथप्रदर्शनी का लाभ ऊठाते समय जिज्ञासु

एर्नाकुलम् (केरळ) – यहां के मरिन ड्राइव में १ से ११ मार्च इस कालावधी में आंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलावा आयोजित किया गया था । इस पुस्तक मेलावा में आयोजित की गई सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी को जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । इन ग्रंथप्रदर्शनी में सनातन के विशेषता से परिपूर्ण अध्यात्म, देवताओं की पूजा, पालकत्व, व्यक्तित्व विकास, स्वभावदोष निर्मूलन, आयुर्वेद तथा अन्य अनेक विषयों के ग्रंथ समाविष्ट थे । उस समय अनेक लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की कि, सनातन के ग्रंथ अन्य ग्रंथों की अपेक्षा विभिन्न हैं ।’

क्षणिकाएं

१. वहां धर्मशिक्षण विषयक फलक प्रसारित किए गए थे । फलक में प्रसारित की गई जानकारी पढकर उपस्थितों ने अपनी शंकाओं का निरसन किया । कुछ लोगों ने छायाचित्रं भी मुद्रित किए ।

२. प्रदर्शनी को एक बार भेंट देनेवाली व्यक्ति दोबार वहां आकर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही थी ।

३. सनातन के ‘दोष एवं अहं निर्मूलन’, ‘बिंदुदाबन’, ‘विकारनिर्मूलन के लिए नामजप’ इत्यादि ग्रंथ लोगों के लिए आकर्षण सिद्ध हुए ।

४. कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया इस प्रकार व्यक्त की कि, ‘सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी में विभिन्नता का दर्शन होता है तथा अत्यंत अच्छा प्रतीत होता है ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment