ओडिशा के ‘राऊरकेला पुस्तक मेला’ में सनातन की ग्रंथ-प्रदर्शनी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

राऊरकेला (ओडिशा) : यहां के आदर्श पाठागार संस्था द्वारा सेक्टर-५ के भंज भवन में ‘राऊरकेला पुस्तक मेला’ का आयोजन किया गया । इसमें सनातन संस्था की ओर से आध्यात्मिक, राष्ट्र संबंधी तथा आरोग्य संबंधी ग्रंथ तथा सात्त्विक वस्तुआें की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।

साथ ही, राज्य के उदास पंथ संप्रदाय द्वारा राऊरकेला के सेक्टर १३ में मेलण मैदान में ‘विश्‍वशांति ब्रह्मा एकाक्षर महायज्ञ’ आयोजित हुआ । इस यज्ञ के समय भी सनातन के ग्रंथ तथा सात्त्विक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई । इन दोनों प्रदर्शनियों का लाभ अनेक जिज्ञासुआें ने लिया ।

क्षणिकाएं

१. उदास पंथ के प्रमुख ब्रह्मचारी रवींद्र दासजी के पास सनातन की प्रदर्शनी लगाने हेतु अनुमति मांगने पर उन्होंने मनःपूर्वक अनुमति दी ।

२. उनके शिष्य श्री. सत्यरंजन उपाख्य टूलू दास यज्ञ आयोजन की सेवा में अत्यधिक व्यस्त होने पर भी उन्होंने स्वयं ध्यान देकर प्रदर्शनी हेतु आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाईं ।

स्त्रोत : पाक्षिक सनातन प्रभात

Leave a Comment