थिरुवनंतपुरम (केरल) में ‘हिन्दू स्पिरिच्युअल अ‍ॅण्ड सर्विस फेअर’ मेले में हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था का सहभाग

  • थिरुवनंतपुरम (केरल) में प्रथम ही ‘हिन्दू स्पिरिच्युअल अ‍ॅण्ड सर्विस फेअर’ मेला

  • हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था का सहभाग

विधायक श्री. राजगोपालजी (१) को ग्रंथ भेंट देती हुई सनातन की कु. रश्मी परमेश्वरन (२)

थिरुवनंतपुरम (केरल) : यहां २ से ५ फरवरी की कालावधि में ‘हिन्दू स्पिरिच्युअल अ‍ॅण्ड सर्विस फेअर’ का आयोजन किया गया था।

केरल में प्रथम ही इस प्रकार के हिन्दू आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया गया था। इस में १०० हिन्दू संघटन सम्मिलित हुए थे। इसमें हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था इनके संयुक्त तत्वावधान में ग्रंथ एवं सात्विक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी को जिज्ञासुओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला।

आध्यात्मिक मेले के साथ साथ इस स्थान पर हिन्दू संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। एक युवक ने कहा कि, इस अवसर पर अनेक हिंदुत्वनिष्ठ संघटनों को ‘एकसाथ’ देख कर अच्छा प्रतीत हुआ !

इस प्रदर्शनी का, नेमोम के भाजपा विधायक श्री. ओ राजगोपाल, भाजपा के केरल प्रदेशाध्यक्ष श्री. कुम्मानम राजशेखरन, बीदर के पू. श्री बंते वरज्योती स्वामीजी, बीदर गुरद्वारा के सिक्ख गुरु श्री श्री ग्यानी दरबार सिंह आदि मान्यवरों ने भ्रमण किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment