हनुमान जयंती

तिथि

कुछ पंचांगोंके अनुसार हनुमान जन्मतिथि कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी है, तो कुछ चैत्र पूर्णिमा बताते हैं । महाराष्ट्रमें हनुमानजयंती चैत्र पूर्णिमापर मनाई जाती है ।

 

महत्त्व

हनुमान जयंतीपर हनुमानतत्त्व अन्य दिनोंकी तुलनामें 1000 गुना अधिक कार्यरत रहता है ।’ इस तिथिपर ‘श्री हनुमते नमः ।’ का नामजप तथा हनुमानजीकी अन्य उपासना भावपूर्ण करनेसे हनुमानतत्त्वका अधिकाधिक लाभ होनेमें सहायता मिलती है ।’

 

उत्सव मनानेकी पद्धति

इस दिन हनुमानजीके मंदिरमें सूर्योदय होनेसे पहले ही कीर्तन आरंभ करते हैं । सूर्योदयपर हनुमानजीका जन्म होता है, उस समय कीर्तन समाप्त होता है एवं सभीको प्रसाद बांटा जाता है । (सभीको प्रसादके रूपमें सोंठ देते हैं ।)

संदर्भ : सनातन का ग्रंथ `धार्मिक उत्सव एवं व्रतों का अध्यात्मशास्त्रीय आधार`

3 thoughts on “हनुमान जयंती”

  1. आपकी संस्था की एप्लीकेशन और वेबसाइट बहुत ही जानकारी प्रद है और हम आपकी दी गई सभी जानकारी से बहुत प्रसन्न रहते हैं। पर आज कुछ अपडेट की आवश्यकता लगी इसलिए ये कॉमेंट कर रहे हैं, आशा है आने वाले समय में आपकी संस्था ध्यान रखेगी। कल हनुमान जी का जन्म दिवस है, जिसको संस्था की app और वेबसाइट पर हनुमान जयंती बताया गया है, जयंती उनकी होती है जो जीवित नहीं होते, जबकि ये तो आप जानते ही होगे की हनुमान जी को अजर और अमर होने का वरदान प्राप्त था, इसलिए आने वाले समय में जयंती के स्थान पर जन्मोत्सव शब्द का प्रयोग उचित होगा।

    Reply
    • नमस्कार श्री. मुकेश कुमारजी,

      हमें संपर्क करने के लिए धन्यवाद । इस विषय में हमारा अभ्यास एवं विचार, आगे दी लिंक पर पढ सकते है – https://www.sanatan.org/hindi/a/19991.html

      Reply

Leave a Comment