दिल्ली में नवरात्रि के अवसर पर ऑनलाइन प्रवचन

देहली – सनातन संस्‍था एवं हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा नवरात्रि के अवसर पर एक ऑनलाइन साधना सत्‍संग का आयोजन किया गया । सत्‍संग में श्रीमती माला कुमार ने नवरात्रि का महत्त्व, उपासना के बारे में बताया ।

साथ ही श्रीमती राजरानी माहुर ने नवरात्रि की धार्मिक विधियों के अध्‍यात्‍मशास्‍त्रीय आधार के बारे में बताया एवं कोरोना काल में हम नवरात्रि भावपूर्ण कैसे मना सकते हैं, इसके बारे में जिज्ञासुआें को बताया । तथा आज विज्ञापनों मेें देवी माता का कैसे अपमान होता है और ऐसे विज्ञापन को वैधानिक पद्धति से हिन्‍दुआें का विरोध करना हमारी समष्‍टि साधना ही है, इस विषय में बताया इस मार्गदर्शन का लाभ देहली, एन्‌सीआर, फरीदाबाद एवं नोएडा के जिज्ञासुओं ने लिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment