सनातन संस्था की ओर से देहली और फरीदाबाद में ‘पितृपक्ष’ विषय पर ‘ऑनलाइन’ प्रवचन का आयोजन

देहली –  श्राद्ध अथवा पितृपक्ष में समाज को इस विषय की शास्त्रीय जानकारी मिले और पितृदोष से रक्षा हो, इसलिए २९ एवं ३० अगस्त को सनातन संस्था की ओर से दिल्ली और फरीदाबाद में ‘ऑनलाइन’ प्रवचन लिए गए । दिल्ली और फरीदाबाद में लिए गए प्रवचन का लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया ।

पितृपक्ष के विषय में जानकारी देते समय श्राद्ध का उद्देश्य, इतिहास, महत्त्व और श्राद्ध विधि, इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया । साथ ही  ‘श्री गुरुदेव दत्त’ का नामजप क्यों करना चाहिए ? इस विषय में भी जानकारी दी गई । इस प्रवचन में सनातन की साधिका श्रीमती मंजुला कपूर, श्रीमती राजरानी माहूर और श्रीमती संदीप मुंजाल ने मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम के अंत में जिज्ञासुओं की शंकाओं का निरसन किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment