सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘सनातन प्रभात’ के पाठकों के लिए ‘ऑनलाईन’ सत्संग

उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार राज्यों के पाठकों का अच्छा प्रतिसाद

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) –  कोरोना महामारी के इस संकटकाल में भय, चिंता इत्यादि मानसिक रोगों ने लोगों के मन में घर कर लिया है । ऐसे वैश्‍विक महामारी का सामना करने के लिए आत्मबल की आवश्यकता है और वह केवल साधना करने से मिल सकती है । इसलिए अधिकाधिक लोगों को साधना समझ में आए और वह करना संभव हो, इस हेतु सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’के हिन्दी भाषा के पाठकों के लिए नियमित ‘ऑनलाईन’ साप्ताहिक सत्संग प्रारंभ किया गया है । इन सत्संगों में हिन्दू जनजागृति समिति के पू. नीलेश सिंगबाळ का मार्गदर्शन हुआ । इस साधनासंबंधी मार्गदर्शन का लाभ झारखंड राज्य के कतरास, धनबाद, जमशेदपुर, रांची; बिहार राज्य के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलीपुत्र, वैशाली; उत्तरप्रदेश के वाराणसी, प्रयाग, सुलतानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर और भदोही आदि जिलों के साथ ही बंगाल में पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’के पाठक नियमितरूप से ले रहे हैं ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment