सिंहस्थ कुंभ में सनातन के प्रदर्शनी को मिला संत, मान्यवरों एवं समाज से उत्तम प्रतिसाद !

स्वामिनारायण संप्रदाय द्वारा
पूज्य डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी का सत्कार !

Swami-Nrugendraprasad-Maharaj-v-Pushvendraprasad-maharaj-sanman-kartana-PPingalekaka-2
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पूज्य डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी को सम्मानित करते हुए स्वामिनारायण संप्रदाय के परमपूज्य १०८ आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराज और १०८ छोटे लालजी श्री पुष्पेंद्रप्रसादजी महाराज

 

दिशा दूरचित्रवाहिनी द्वारा सनातन संस्था व हिन्दू जनजागृति समिति 
की प्रदर्शनी का चित्रीकरण एवं पूज्य डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी की भेंटवार्ता !

भेंटवार्ता में पूज्य डॉ. चारुदत्त पिंगळजी ने प्रदर्शनी का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, धर्म मूलतः आचारमूलक है । अतः श्रद्धालुआें को धर्म का आचरण कैसे करें, इसकी शास्त्रीय जानकारी होने हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया है । हिन्दुआें को धर्मशिक्षा न होने से बहुसंख्यक हिन्दुआें की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत में उनके हितों की रक्षा नहीं होती । हिन्दुआें के हित की रक्षा करनेवाला हिन्दू राष्ट्र कैसा होगा, इसकी जानकारी देनेवाले फ्लेक्स फलक लगाए गए हैं ।

Leave a Comment