सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उद्योजकों के लिए ऑनलाईन कार्यक्रम

मुंबई, ठाणे, रायगड सहित गुजरात के उद्योगपतियों का सहभाग

मुंबई – सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुंबई, ठाणे, रायगड और गुजरात के उद्योगपतियों के लिए २१ मई को ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । वर्तमान के संकटकाल में आध्यात्मिक बल का क्या महत्त्व है ?, उसे कैसे बढाना चाहिए ?, व्यावसायिक जीवन में साधना कर आनंद कैसे पा सकते हैं ?, साधना का महत्त्व क्या है ?, इस विषय में सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत ने मंदिरों का महत्त्व, मंदिरों की वर्तमान स्थिति और सरकार की नीति, इन सूत्रों पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके ने मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उद्योग करते हुए राष्ट्र-धर्म के कार्य में प्रत्यक्ष कृति द्वारा कैसे योगदान कर सकते हैं ?, इस विषय में समिति के मुंबई समन्वयक श्री. बळवंत पाठक ने संबोधित किया । इस ऑनलाईन कार्यक्रम में ३३ उद्योजक सम्मिलित हुए थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment