सनातन संस्था की ओर से चेन्नई में सत्संग समारोह

पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन् ने उपस्थित जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन किया

सत्संग समारोह में उपस्थित जिज्ञासु

चेन्नई (तमिळनाडु) – यहां अरूम्बक्कम भाग के पेरूमल स्कूल में ९ फरवरी को विशेष सत्संग समारोह संपन्न हुआ । इस समारोह में श्रीमती कल्पना बालाजी ने साधना’ विषय पर मार्गदर्शन किया । इसके साथ ही श्रीमती सुगंधी जयकुमार ने पॉवर पॉईंट प्रणालीद्वारा पूर्वजों के कष्ट और उस पर उपाय’ पर मार्गदर्शन किया । तदुपरांत श्री. बालाजी कोल्ला ने इस विषय पर प्रात्यक्षिक दिखाए । इस अवसर पर शिवरात्रि का आध्यात्मिक महत्त्व’ पर जानकारी दी गई ।

इस सत्संग में श्री. प्रभाकरन् ने धर्मकार्य करनेवाले श्री. चेंचुलु राजू और श्री. कानन का सत्कार किया । सबसे अंत में पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन् ने मार्गदर्शन और उपस्थित जिज्ञासुओं का शंकानिरसन किया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती कल्पना बालाजी ने किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment