तेलंगना एवं आंध्र प्रदेश में सनातन संस्था की ग्रंथप्रदर्शनी का जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर

भाग्यनगर (तेलंगना) : भाग्यनगर में संपन्न ३३वां हैदराबाद पुस्तक मेला और विजयवाडा (आंध्र प्रदेश) में आयोजित ३१वें विजयवाडा पुस्तक मेले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया, जिसका जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।

इस प्रदर्शनी में कुल ३५० वितरण कक्ष लगाए गए थे, जिनका प्रतिदिन सहस्रों लोक अवलोकन कर रहे थे । इस मेले में सनातन संस्था की ओर से तेलुगु, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ, साथ ही सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इसमें धर्मशिक्षा फलक भी लगाए गए थे । प्रदर्शनीस्थलपर सहस्रों जिज्ञासु खडे रहकर इन फलकों को पढ रहे थे और उससे जिज्ञासुओं को धर्मशिक्षा मिल रही थी । प्रदर्शनस्थलपर सनातन द्वारा प्रकाशित ग्रंथों की जानकारी देनेवाली फलक (बैनर) भी लगाए गए थे, जिन्हें पढकर जिज्ञासु प्रदर्शनी का अवलोकन कर ग्रंथों का क्रय कर रहे थे ।

भाग्यनगर में पाश्‍चात्त्य पद्धति से नववर्ष न मनाने के संदर्भ में उद्बोधन करनेवाले हस्तपत्रकों का वितरण किया गया, साथ ही ग्रंथप्रदर्शनीस्थलपर भी इन पत्रकों का वितरण किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment