प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडीत गणपति भट द्वारा महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय के फोंडा, गोवा के शोध विभाग का अवलोकन !

‘८.१२.२०१९ को विदुषी गंगूबाई हनगल गुरुकुल, हुब्बळ्ळी’ के संगीत गुरु तथा प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडीत गणपति भट ने फोंडा, गोवा स्थित महर्षि अध्यात्म विश्‍वभविद्यालय के शोधकार्य विभाग का अवलोकन किया । इस अवसरपर उनके साथ उनके भाई श्री. शांताराम भट एवं उनके शिरसी निवासी शिष्य श्री. विनायक हेगडे उपस्थित थे । इस अवसरपर महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय की साधिका डॉ. (कु.) आरती तिवारी ने पंडीत गणपति भट को महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय की ओर से चल रहे शोधकार्य के संदर्भ में अवगत कराया । तब पंडीत भट ने कहा, ‘‘यह केंद्र सचमुच ही बहुत अच्छा है ।’’

बाईं ओर से श्री. विनायक हेगडे, श्री. शांताराम भट, पं. गणपति भट तथा उन्हें जानकारी देती हुईं डॉ. (कु.) आरती तिवारी

श्री. शांताराम भट ने बताया, ‘‘यहां से हमें एक प्रकार की ऊर्जा एवं सकारात्मकता प्राप्त हुई है । मैं अगली बार मेरे परिवारजनों को भी यहां लेकर आऊंगा ।’’ उन्हें विविध वस्तुओंपर सूक्ष्म से हुए अच्छे एवं अनिष्ट परिणाम दर्शानेवाली सूक्ष्म-जगत की प्रदर्शनी देखकर बहुत आश्‍चर्य लगा ।

 

शास्त्रीय गायक पंडीत गणपति भट ने हुब्बळ्ळी की साधिका
श्रीमती विदुला हळदीपुर से बात करते हुए व्यक्त किया हुआ मनोगत !

१. शास्त्रीय गायक पंडीत गणपति भट द्वारा महर्षि अध्यात्म
विश्‍वविद्यालय के फोंडा, गोवा के शोधकार्य केंद्र के प्रति व्यक्त गौरवोद्गार !

अ. मैं यहां आकर बहुत आनंदि हूं । मैने आजतक कहीं भी ऐसा स्थान नहीं देखा ।

आ. मुझे यहां पुनः आना है । महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय की ओर से चलाए जा रहे संगीत के शोधकार्य में सहभागी होने में मुझे बडी प्रसन्नता होगी । मैं आपसे किस प्रकार सहयोग कर सकता हूं ?, यह आप मुझे बताईए ।

इ. यहां के साधक उच्चशिक्षित होते हुए भी उन्होंने साधना के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, यह देखकर मुझे बहुत आश्‍चर्य हुआ । यहां किसी के संदर्भ में भी दोहरा भाव प्रतीत नहीं होता ।

ई. मेरे पास आनेवाले शिष्यों को मैने महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय के संदर्भ में बताया है । मैने उन्हें बताया, ‘‘आप कभी गोवा जाते हैं, तो आप एक बार तो इस स्थान का अवलोकन करें ।’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment