पुणे में ‘आनंदमय जीवन हेतु अध्यात्म’ विषयपर प्रवचन का पाठक एवं जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर

‘सनातन प्रभात’ नियतकालिकों के पाठकों का कार्यक्रम के आयोजन में क्रियाशील सहभाग

मार्गदर्शन में उपस्थित जिज्ञासु

पुणे : सनातन संस्था की ओर से सोमवार पेठ स्थित काळाराम मंदिर में ‘आनंदमय जीवन हेतु अध्यात्म’ विषयपर आयोजित प्रवचन का जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्पूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ । इस प्रवचन में सनातन प्रभात नियतकालिकों के पाठक, मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओंसहित १५० से भी अधिक जिज्ञासु उपस्थित थे । सनातन संस्था की श्रीमती ज्योति दाते ने कालानुरूप गुरुकृपायोगानुसार साधना का महत्त्व विशद कर सभी को अंतर्मुख किया । उन्होंने सभी मनुष्यप्राणियों में आनंदस्वरूप ईश्‍वर के प्रति आकर्षण तथा मनुष्येतर योनियों की मर्यादाओं को उदाहरणोंसहित बताकर उपस्थित जिज्ञासुओं को साधना हेतु प्रवृत्त किया । अष्टांग साधनामार्ग पद्धति के अंतर्गत स्वभावदोष एवं अहं निर्मूलन, नामस्मरण, सत्संग, सत्सेवा, भावजागृति, त्याग एवं निरपेक्ष प्रेमभाव का विस्तृत विश्‍लेषण कर विहंगम गुरुकृपा संपादन करने हेतु जिज्ञासुओं को प्रेरित किया । इस अवसरपर मंदिर में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी कक्ष का भी अच्छा प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment