शास्त्र को जानकर साधना करने से जीवन आनंदमय हो जाता है । – सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडये, सनातन संस्था

तुजारपुर (ईश्‍वरपुर) में धर्मप्रेमियों का ‘साधना’ विषयपर मार्गदर्शन

तुजारपुर : यहां २३ नवंबर को सनातन संस्था की ओर से धर्मप्रेमी महिलाओं के लिए ‘साधना’ विषयपर मार्गदर्शन एवं शंकानिराकरण का आयोजन किया गया था । ३५ महिलाओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । अपने मार्गदर्शन में सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी ने कहा, ‘‘शास्त्र को जानकर साधना करने से जीवन आनंदमय हो जाता है । इसके लिए नामजप साधना सबसे सरल और सुलभ मार्ग है, जो सभी स्तरोंपर तीव्रगति से परिणामकारी है ।’’ इस समय उपस्थित महिलाओं ने गांव में धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करने की मांग की ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment