अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम का अवलोकन !

२७ मई से ८ जून २०१९ की अवधि में विद्याधिराज सभागार, रामनाथी, गोवा में अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया गया है । इस अधिवेशन में सहभागी हिन्दुत्वनिष्ठों ने रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम का अवलोकर कर यहां चल रहे कार्य का परिचय करवा लिया ।

बाईं ओर से पानिपत, हरियाना की ॐ सेना के अध्यक्ष श्री. देवेंद्र सिंह; बजरंग दल के हांसी, हरियाना के जिला सहसंयोजक श्री. मोन्नू मलवाल तथा जिला संयोजक श्री. कृष्ण गुर्जर; वाराणसी के अधिवक्ता संजीवन यादव एवं अधिवक्ता मदनमोहन यादव को सनातन प्रभात नियतकालिकों की जानकारी देते हुए सनातन के साधक श्री. विनय गर्गे
बाईं ओर से वर्ल्ड हिन्दू ऑर्गनाइजेशन संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. अजय सिंह को आश्रम की सूक्ष्म-ज जगत प्रदर्शनी के विषय में जानकारी देते हुए एस्.एस्.आर्.एफ्. के साधक श्री. ओजस्वी सेंगर
बाईं ओर से दक्षिण गुजरात की परशुराम सेना संगठन के अध्यक्ष श्री. राजशिरोमणि तिवारी; कर्णावती गुजरात सेंटर ऑफ इंडिक स्टडीज के सदस्य डॉ. पंकज सक्सेना; वलसाड, गुजरात के शिवशक्ति सहयोग सेवाश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के सलाहकार पू. चंद्रकांत महाराज शुक्ल एवं वडोदरा, गुजरात के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. जयेंद्रसिंह झाला को चूकों के फलक दिखाते हुए एस्.एस्.आर्.एफ्. के श्री. ओजस्वी सेंगर
कटक, ओडिशा की सुराख्य सेना के अध्यक्ष श्री. अभिषेक जोशी एवं उनके सचिव श्री. देवव्रत मिश्रा को आश्रम दर्शन कराती हुईं सनातन की साधिका श्रीमती सारिका अय्या
बाईं ओर से वेल्लोर, तमिलनाडू के श्री. जयप्रकाश वेंकटरमण; वाराणसी, उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता अनुराग पांडेय; अधिवक्ता अवनीश राय और नगर, महाराष्ट्र के हिन्दुस्थान प्रतिष्ठान के श्री. संदीप खामकर को सनातन प्रभात नियतकालिकों की जानकारी देते हुए सनातन के साधक श्री. अमोल हंबरडे
बाईं ओर से सोलापुर (महाराष्ट्र) के पेशवा युवा मंच के अध्यक्ष श्री. गणेश लंके; भाईंदर, मुंबई की ‘गणेश मंदिर बचाओ’ समिति की सदस्य श्रीमती साधना भट्ट एवं श्री. दत्तात्रेय भट को साधकों द्वारा फलकपर लिखी जानेवाली चूकों के विषय में जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका कु. सुप्रिया जठार
बाईं ओर से बीड, महाराष्ट्र के श्री. संदीप जोशी, चि. ओमसिंह परदेसी, श्री. किशोरजी शास्त्री परदेसी, कु. रेणुका परदेसी तथा राजपूत करणी सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता श्रीमती संध्या परदेसी को आश्रम के ध्यानमंदिर के विषय में जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका श्रीमती मंगला मराठे
बाईं ओर से बेंगलुरू, कर्नाटक के अधिवक्ता पद्मनाभ होल्ला, श्री. निखिल वी.जे.; ओडिशा के भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री. अनिल धीर; चिक्कमंगलुरू, कर्नाटक के भारत स्वाभिमान न्यास के अध्यक्ष श्री. दिवाकर भट एवं भोपाल, मध्य प्रदेश के भारत रक्षा मंच के श्री. सूर्यकांत केळकर को आश्रम के सामने स्थित श्री कालभैरव एवं हनुमानजी के छोटे मंदिरों के विषय में जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका श्रीमती श्रद्धा पवार

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment