विश्‍व का सबसे बडा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महापर्व !

सनातन संस्था की ओर से साधू-संतों
का स्वागत : साधुओ द्वारा सनातन का जयघोष !

प्रयागराज (कुंभनगरी) – यहां प्रथम राजयोगी स्नान की पार्श्‍वभूमि पर आखाडों की शोभायात्रा बैंड-बाजे के साथ त्रिवेणी संगम पर निकली । तब सनातन के साधकों ने हाथ में फलक पकडकर उनका स्वागत किया । अनेक साधुओ ने भी ‘सनातन की जय’, ‘सनातन धर्म की जय’, ऐसा जयघोष किया । सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने सहकार्य किया ।

साधू-संतों के राजयोगी स्नान के लिए प्रस्थान के समय उनका स्वागत करनेवाला ‘सनातन संस्था’ का फलक

सनातन के साधकों द्वारा ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम ।’, ‘हर हर महादेव’, ‘जय जय श्रीराम’ ऐसा जयघोष किया गया । सनातन संस्था की ओर से आखाडों की शोभायात्रा का मार्ग पर, तथा त्रिवेणी संगम पर स्वागत किया गया । इस स्वागत का सीधा प्रसारण विविध राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दूरचित्रवाहिनियों ने किया । इस सेवा में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस और हिन्दू जनजागृति समिति के अन्य राज्यों के प्रवक्ता भी सम्मिलित हुए थे ।

Leave a Comment