भारत ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र’ घोषित होना चाहिए ! – महामंडलेश्‍वर स्‍वामी रामगिरिजी महाराज, पंचदशनाम आवाहन अखाडा, ब्‍यावरा, मध्‍य प्रदेश

महामंडलेश्‍वर स्‍वामी रामगिरिजी महाराज को ‘कुंभ महिमा विशेष’ अंक भेंट देते हुए बाएं से श्री. चेतन राजहंस

हरिद्वार (उत्तराखंड) – ‘हिन्‍दू धर्म के लिए ‘सनातन धर्मशिक्षा एवं हिन्‍दू राष्‍ट्र जागृति केंद्र’ आवश्‍यक व प्रशंसनीय है । केंद्र के प्रबोधनपर फलकों पर जो लेखन है, वह अटल सत्‍य है । यहां बताई जा रही जानकारी बहुत अच्‍छी है । अनेक लोग इसका लाभ ले रहे हैं । यह कार्य घर-घर में पहुंचना चाहिए । यह कार्य, फलकों पर लेखन और ग्रंथ सनातन धर्म के लिए अत्‍यंत प्रशंसनीय है । यह कार्य सभी को करना चाहिए । हमें गाय, गंगामाता और अन्‍य नदियों को बचाना है । भारत ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र’ के रूप में घोषित होना चाहिए’, ऐसे विचार पंचदशनाम आवाहन आखाडे के महामंडलेश्‍वर स्‍वामी रामगिरिजी महाराज ने व्‍यक्‍त किए । हरिद्वार कुंभ मेले में सनातन संस्‍था और हिन्‍दू जनजागृति समिति की ओर से लगाए गए ‘सनातन धर्मशिक्षा और हिन्‍दू राष्‍ट्र जागृति केंद्र’ को उन्‍होंने भेंट दी । इस अवसर पर वे मार्गदर्शन कर रहे थे ।

समिति के मध्‍य प्रदेश व राजस्‍थान राज्‍य समन्‍वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने स्‍वामीजी को केंद्र की जानकारी दी । सनातन संस्‍था के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता श्री. चेतन राजहंस ने महामंडलेश्‍वर स्‍वामी रामगिरिजी महाराज को सम्‍मानित कर ‘कुंभ महिमा विशेष’ अंक भेंट दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment