‘सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी के माध्यम से आप सनातन वैदिक धर्म के विषय में सभी को अवगत करा रहे हैं !’ – राजगुरु पू. स्वामी श्री विशोकानंद महाराज

राजगुरु पू. स्वामी श्री विशोकानंद महाराज (मध्यभाग में) को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी देनेवाली पुस्तिका भेंट करते हुए सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी तथा दाहिनी ओर महामंडलेश्‍वर स्वामी चंद्रशेखरानंदगिरी महाराज

प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : सनातन की प्रदर्शनी देखकर मैं बहुत आनंदित हूं; क्योंकि आप सनातन वैदिक धर्म का उत्थान कैसे होना चाहिए और लोगों को इसकी जानकारी कैसे मिलेगी; इसके लिए इस प्रदर्शनी के माध्यम से अच्छा प्रयास कर रहे हैं । छोटे बच्चे, युवक और वयस्क इस प्रदर्शनी की ओर आकर्षित होकर वे प्रदर्शनी से जानकारी भी ले रहे हैं । इस प्रदर्शनी से सनातन धर्म क्या है, वयस्क लोगों की सेवा कैसे करनी चाहिए, गोमाता की रक्षा कैसे करनी चाहिए, नमस्कार कैसे करना चाहिए तथा उससे आध्यात्मिक ऊर्जा कैसे उत्पन्न होती है आदि जानकारी देकर आप सनातन वैदिक धर्म के विषय में सभी को अवगत कर रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है । काशी के गोविंदमठ निर्वाणी पीठाधीश्‍वर आचार्य महामंडलेश्‍वर राजगुरु पू. स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने ऐसा प्रतिपादि किया ।

यहां सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ग्रंथ एवं धर्मशिक्षा फलक प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्‍चात वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर उनके साथ काशी के गोविंदमठ के महामंडलेश्‍वर स्वामी चंद्रशेखरानंदगिरी महाराज भी उपस्थित थे । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने राजगुरु पू. स्वामी श्री विशोकानंद भारती महाराज को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी देनेवाली पुस्तक भेंट की ।

 

Leave a Comment