सनातन संस्था द्वारा किया जा रहा अध्यात्मप्रसार का कार्य प्रशंसनीय ! – राकेशगिरीजी महाराज, मध्य प्रदेश

प्रयागराज के सनातन की प्रदर्शनी के निर्माण के समय ही २ संतों द्वारा सेवा का अवलोकन !

बाईं ओर से स्वामी राममुनीजी महाराज तथा राकेशगिरीजी महाराज (दाईं ओर)

प्रयागराज (कुंभनगरी) : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी २०१९ में होनेवाले कुंभपर्व में सनातन संस्था की ओर से अध्यात्मप्रसार हेतु प्रदर्शनी मंडप का निर्माण कार्य चल रहा है । ३० दिसंबर की सायंकाल को जब प्रदर्शनी मंडप के निर्माण कार्य की सेवा चल रही थी, तब वहां भगवे वस्त्र पहने २ संतों का आगमन हुआ । उनमें एक थे हरिद्वार के श्री संत मंडल के स्वामी राममुनीजी महाराज तथा दूसरे थे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के राकेशगिरीजी महाराज ! उस समय वहां सेवारत सनातन संस्था के साधक श्री. सोनराज सिंह ने इन संतों को बताया कि सनातन संस्था कुंभपर्व में प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को धर्मशास्त्र का महत्त्व और साधना का महत्त्व बताएगी ।

इसपर राकेशगिरीजी महाराज ने कहा, ‘‘कर्म यदि ईश्‍वर हेतु किया गया और वह यदि भक्ति करते-करते किया गया, तो वह अधिक लाभदायक सिद्ध होता है । आप इतनी अल्पायु में सब छोडकर लोगों को धर्मशास्त्र और साधना बताने का जो काम कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा है । यह कार्य सभी के लिए संभव नहीं होता, कुछ विशिष्ट लोग ही इसके लिए चुने जाते हैं ।’’

क्षणिकाएं

१. इस समय वे दोनों संत वहां लंबे समयतक रुके थे और साधकों से चर्चा कर रहे थे । प्रदर्शनी मंडप का निर्माणकार्य देखकर राकेशगिरी महाराज ने कहा, ‘‘आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं ।’’

२. राकेशगिरीजी महाराज ने अपने गले में जो रुद्राक्ष की माला धारण की हुई थी, उस माला के मध्यभाग में सनातननिर्मित श्री दत्तात्रेय देवता का पदक था । इस विषय में जब उन्हें यह बताया गया कि सनातन द्वारा इस प्रकार से देवताओ के सात्त्विक चित्र निकाले हैं, तो वे और अधिक आनंदित हो गए ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment