नागपुर का २५० वर्षों से भी अधिक प्राचीन और विदर्भ के अष्ट गणेशों में से एक टेकडी के स्वयंभू गणपति !

नागपुर रेल्वे स्थानक के निकट ही प्रसिद्ध टेकडी गणपति मंदिर की स्वयंभू श्री गणेशमूर्ति !

नागपुर शहर में मध्यवर्ती स्थित सिताबर्डी नामक टेकडी (पहाडी) पर यह मंदिर स्थित है । मंदिर के वृक्ष की विशाल जड के समीप स्थित गणेशमूर्ति ही टेकडी के गणपति हैं ! यह गणपति नागपुरवासियों के आराध्य देवता हैं । पूर्व में यह मंदिर हेमाडपंथी था । इन भगवान श्री गणेश की पूजा नागपुर के भोसले संस्थान करते थे । विदेशी आक्रमण में यह मंदिर उद्ध्वस्त हो गया । तदुपरांत कुछ काल पश्‍चात वर्ष १८६६ में यह मूर्ति पुन: मिल गई और वहां मंदिर का निर्माण किया गया । माघ माह की चतुर्थी को यहां बडा उत्सव होता है । लाखों की संख्या में भक्त इस काल में गणपति के दर्शन के लिए जाते हैं । यह श्री गणेशमूर्ति विदर्भ के अष्ट गणेशों में से एक है ।

Leave a Comment