आव्हाणे बुद्रूक (जिला नगर) की निद्रावस्था में दक्षिणोत्तर श्री गणेशमूर्ति !

आव्हाणे बुद्रूक गांव का श्री गणेश मंदिर !

 

नगर जिले के पाथर्डी गांव से १७ किलोमीटर के अंतर पर आव्हाणे बुद्रूक नामक गांव है । अवनी नदी के तट पर बसे इस गांव का श्री गणेशमंदिर प्रसिद्ध है । यहां श्री गणेशमूर्ति निद्रावस्था में विराजमान और दक्षिणोत्तर है । महाराष्ट्र में ऐसी दुर्लभ मूर्ति अन्यत्र कहीं भी नहीं है । अष्ट विनायकों में से एक स्थान मोरगांव के गणपति के अंशात्मक स्थान के रूप में ये गणपति पहचाने जाते हैं ।

Leave a Comment