चेन्नई में पारिवारिक स्नेहसम्मेलन में सनातन संस्था द्वारा मार्गदर्शन

चेन्नई में उपस्थितों को मार्गदर्शन करते समय सनातन संस्था के श्री. बालाजी

चेन्नई – बीएनआय’ इस व्यापारी गुंट ने ७ अप्रैल २०१८ को यहां के एक रिसॉर्ट में पारिवारिक स्नेहसम्मेलन का आयोजन किया था । इस कार्यक्रम में सनातन संस्था द्वारा मार्गदर्शन किया गया । उस समय सनातन संस्था के श्री. बालाजी ने सत्संग तथा साधना का महत्त्व बताया तथा साधना करते समय उन्हें जो अनुभूतियां आई वह कथन की । श्री. जयकुमार ने तनाव व्यवस्थापन के संदर्भ में मार्गदर्शन किया, तो श्रीमती कल्पना बालाजी ने तमिळ नववर्ष, अक्षय्य तृतीया यह त्योहार मनाने के पीछे क्या महत्त्व है, यह बताया । इसके अतिरिक्त नामजप का महत्त्व तथा प्रत्येक कृती को साधना से किस प्रकार जोडना, इस संदर्भ में भी मार्गदर्शन किया । श्री. बालाजी हे बीएन्आय’ इस व्यापारी गुंट के सदस्य हैं । उन्होंने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया था ।

क्षणिकाएं

१.डॉ. दिव्या ने उनके पति के साथ तनाव व्यवस्थापन पर पॉवरपार्इंट प्रेझेंटेशन’ के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की ।

२. इस कार्यक्रम में अक्षय्य तृतीया का महत्त्व बतानेवाले पत्रकों का वितरण किया गया ।

पुलिवालम् (तमिळनाडु) में साईबाबा महाभिषेक कार्यक्रम में सनातन संस्था द्वारा मार्गदर्शन

चेन्नई – पुलिवालम् के साईबाबा मंदिर में महाभिषेक किया गया । अभिषेक तथा पूर्णाहुति होने के पश्चात् सनातन संस्था की ओर से श्रीमती कल्पना बालाजी ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया । उस समय उन्होंने कुलदेवता तथा दत्त के नामजप का महत्त्व बताया । साथ ही तमिळ नववर्ष तथा अक्षय्य तृतीया का महत्त्व भी बताया । इस मार्गदर्शन का लाभ ५० से अधिक श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया । उस समय सनातन के श्री. बालाजी उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Comment