सोलापुर में महाराष्ट्र राज्य के ग्रंथपालों के राज्य अधिवेशन में लगाई गई सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद

ग्रंथ प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिज्ञासु

सोलापुर (महाराष्ट्र) : यहां १७ फरवरी को हुतात्मा स्मृति मंदिर में महाराष्ट्र के अनेक जनपदों के ग्रंथपालों का एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ । इस अधिवेशन में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ प्रदर्शनी लगाई गई । विविध जनपदों से आए ग्रंथपालों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकर कर सनातन के ग्रंथों के विषय में गौरवोद्गार व्यक्त कर कहा कि प्रत्येक ग्रंथालय को अपने पाठकों के लिए ऐसे ग्रंथ रखने चाहिएं ।

क्षणिकाएं

१. इस प्रदर्शनी का अवलोकन किए हुए ग्रंथपालों ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ राष्ट्र एवं धर्म के विषय में मार्गदर्शन करते हैं । अतः ये ग्रंथ समाज में सर्वत्र पहुंचने चाहिए ।

२. कुछ ग्रंथपालों ने साप्ताहिक सनातन प्रभात का सदस्य बनने की इच्छा व्यक्त की ।

३. २ ग्रंथालयों के प्रमुखों ने प्रत्येकी ५ सहस्र रुपए के अर्थात कुल १० सहस्र रुपए के ग्रंथों की मांग की ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment